
दमोह में घंटाघर के पास संचालित राजकुमार किराना दुकान में बुधवार रात चोरी हुई है।
दुकान मालिक सुमित कुमार ने बताया कि रात में चोर शटर के ऊपरी हिस्से को तोड़कर घुसे। दुकान में रखे काजू, किशमिश के पैकेट और बॉडी लोशन की बोतलें ले गए हैं। करीब 30 हजार के सामान की चोरी हुई है।
सूचना मिलने के बाद कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया और एफआईआर दर्ज की। हालांकि अभी तक चोरों के बारे में कोई भी जानकारी पुलिस के पास नहीं है।
हैरानी की बात है कि घंटाघर के बिल्कुल नजदीक ही यह दुकान संचालित है। यहां पर रात के समय पुलिस पहरा देती है। इसके बाद भी चोरों ने दुकान में घुसकर चोरी कर ली और पुलिस को खबर ही नहीं हुई।