
पन्ना-मध्यप्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व के कोर क्षेत्र से बीते दिनों कुत्तों के घुसने का मामला सामने आया था। जिसमें डॉग और टाइगर का सामना हुआ था। टाइगर ने कुत्ते को खदेड़कर भगाया था। जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था। जिसके बाद पीटीआर की फील्ड डायरेक्टर अंजना सुचिता तिर्की ने लापरवाह करने वाले लोगों और कर्मचारियों पर जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
दरअसल, पन्ना टाइगर रिजर्व में वर्तमान समय मे करीब 100 बाघ विचरण कर रहे हैं। जो पीटीआर के कोर और बफर क्षेत्र में अपनी टेरेटरी बनाकर घूम रहे हैं। लेकिन, कुत्तों से सावधानी के लिए प्रबंधन भी पीटीआर की सीमा से लगे हुए ग्रामीण क्षेत्रों में कुत्तो की कैनाइन डिस्टेम्पर नामक संक्रमण से बचाव के लिए इंजेक्शन लगाने के लिए अभियान भी चलाया जाता है।
बीते दिनों बाघों के कोर एरिया के अंदर कुछ अवारा कुत्ते घुस गए थे। जिसके कारण बवाल मच गया था। बाघ को कुत्तों से खतरा बना रहा। यही वजह है कि पन्ना टाइगर रिजर्व की क्षेत्र संचालक अंजना सुचिता तिर्की ने पीटीआर के कोर में कुत्तों के प्रवेश पर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने बताया कि ललार गांव के कुछ लोग जंगल कुत्तों के साथ गए थे। जिससे कुत्ते पीटीआर के कोर क्षेत्र में प्रवेश कर गए। बाघ से सामना हो गया। इस मामले में जांच के निर्देश दिए हैं।और ऐसे लोगों को चिह्नित किया जा रहा है। जिसके बाद उन पर कार्रवाई की जाएगी।