
खराब मौसम और कोहरे के कारण ट्रेनें घंटों देरी से चल रही हैं। एक दर्जन से ज्यादा ट्रेनें तीन से दस घंटे तक देरी से चल रही है। उत्तर भारत से आने वाली करीब सभी ट्रेनें देरी से चल रही है। गुरुवार की दोपहर को मालवा एक्सप्रेस 9 घंटे की देरी से बीना रेलवे स्टेशन पहुंची है। वहीं सचखंड एक्सप्रेस करीब 10 घंटे देरी से चल रही है।
कोहरे के कारण पिछले कुछ दिनों से ट्रेनों के आने का समय बदल गया है। स्थानीय स्तर पर तो आज मौसम साफ था लेकिन उत्तर भारत में कोहरा होने की वजह से इसका असर ट्रेनों पर देखने को मिल रहा है। सभी ट्रेनें देरी से चल रही है। इस कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
यात्री अर्जुन कुर्मी ने बताया कि उन्हें तत्काल में मालवा एक्सप्रेस से इंदौर जाना था लेकिन स्टेशन पर पहुंचने पर पता चला कि ट्रेन काफी देरी से चल रही है, ऐसे में वह राज्यरानी एक्सप्रेस से भोपाल तक गए और इसके बाद बस के माध्यम से इंदौर के लिए रवाना हुए। मालवा एक्सप्रेस से यात्रा करने वाले राजीव कुमार ने बताया कि उन्हें इंदौर जाना है लेकिन ट्रेन 9 घंटे की देरी से स्टेशन पर पहुंची है। इस कारण से काफी परेशान होना पड़ा।
यह ट्रेन चल रही देरी से
बीना रेलवे जंक्शन पर गुरुवार को ट्रेन नंबर 12716 सचखंड एक्सप्रेस 10 घंटे, ट्रेन नंबर 12920 मालवा एक्सप्रेस 9 घंटे, ट्रेन नंबर 12616 जी टी एक्सप्रेस 4 घंटे, ट्रेन नंबर 11072 कामायनी एक्सप्रेस 4 घंटे, ट्रेन नंबर 22130,
तुलसी एक्सप्रेस 9 घंटे, ट्रेन नंबर 12715 सचखंड एक्सप्रेस 6 घंटे, ट्रेन नंबर 22467 बनारस- गांधी नगर 6 घंटे, बरौनी-दादर एक्सप्रेस 3 घंटे देरी से आई।