
रीवा में पुलिस का अमानवीय चेहरा देखने को मिला। जहां सड़क पर बैठे बेजुबान डॉग पर पुलिसकर्मियों ने डायल 100 चढ़ा दी, जिसके बाद डॉग दर्द से कराहता रहा, लेकिन पुलिसकर्मी वाहन चढ़ाने के बाद गाड़ी से नीचे उतर उसे देखने करीब तक नहीं गए। बल्कि उसे रौंदते हुए आगे निकल गए।
पूरे मामले को लेकर एनिमल और डॉग लवर ने कड़ा विरोध जताया है। वहीं, पुलिसकर्मियों पर जल्द कार्रवाई की मांग की है। एसपी ने मामले को बढ़ता देख जांच के निर्देश दे दिए हैं।
घटना का सीसीटीवी फुटेज वायरल
घटना के बाद अन्य लोग डॉग को देखने पहुंचे, लेकिन पुलिसकर्मियों ने इंसानियत नहीं दिखाई। घटना का सीसीटीवी फुटेज बुधवार को जमकर वायरल हो रहा है। घटना 13-14 जनवरी की दरमियानी रात 4 बजे की है। पूरी घटना कोतवाली थाना पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत दूध मंडी के पास की बताई गई है।
एसपी ने दिए जांच के निर्देश
पूरे मामले में एसपी विवेक सिंह ने बताया कि एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जहां पुलिस की गाड़ी कुत्ते को क्रॉस कर निकल गई। घटना जानबूझकर की गई या फिर अनजाने में हुई, इसकी जांच की जा रही है। हालांकि गाड़ी थोड़ी देर के लिए रुकी थी, लेकिन शायद पुलिसकर्मी समझ नहीं पाए की डॉग जख्मी हो गया है। घटना दुखद है, जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी, पुलिसकर्मियों से पूछताछ की जाएगी।
डॉग और एनिमल लवर ने जताया विरोध
पूरे मामले में डॉग और एनिमल लवर अंकित सिंह ने कहा कि जिस तरह से पुलिस की गाड़ी डॉग को कुचलते हुए आगे निकल गई, बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है। ऐसी घटनाओं की वजह से पुलिस पर संवेदनहीन होने का ठप्पा लग जाता है। कड़ाके की ठंड के मौसम में जब बेजुबान जानवर वैसे ही मशक्कत कर रहे हैं, उस समय पुलिस की गाड़ी उनको कुचल रही है।