
बीना के आगासौद थाना क्षेत्र में मजदूरी न मिलने से परेशान एक 17 साल के लड़के ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। रिफाइनरी के गेट नंबर एक के पास स्थित एक मोबाइल की दुकान में उसने चोरी की।
थाना प्रभारी राधेश्याम पटेल ने बताया कि
दुकान के मालिक आनंद साहू ने गुरुवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि अज्ञात चोर ने उनकी दुकान का ताला तोड़कर एक लैपटॉप, पांच मोबाइल फोन और एक हजार रुपए की नकदी सहित कुल 32 हजार रुपए का सामान चुरा लिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की।
नाबालिग को पुलिस ने किया गिरफ्तार
मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने बताया कि वह मजदूरी का काम करता था, लेकिन कुछ दिनों से उसे मजदूरी नहीं मिल रही थी। इसी वजह से उसने पहली बार चोरी करने का फैसला किया। पुलिस ने आरोपी से चोरी का सारा सामान भी बरामद कर लिया है।