
दमोह में गुरुवार शाम बाइक सवार चार लोग जेसीबी से टकरा गए। हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए। इसमें 10वीं के छात्र की हालत गंभीर है। हादसा स्टेडियम के पास शाम करीब 4 बजे हुआ।
मृतकों की उम्र 25 से 30 वर्ष के बीच है। हालांकि अभी तक उनकी पहचान नहीं हो सकी है। गंभीर रूप से घायल दो अन्य लोगों में से एक एक्सीलेंस स्कूल का 10वीं का छात्र जतिन अहिरवार है, जबकि दूसरे घायल की पहचान नहीं हो पाई है। दोनों घायल बेहोशी की हालत में हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार चारों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर जबलपुर नाके की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान स्टेडियम के पास काम कर रही JCB अचानक सड़क पर आ गई। उसका बकेट बाइक से टकरा गया, जिससे बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई।
सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। JCB को जब्त कर लिया। हादसे के बाद JCB चालक फरार हो गया।