
पन्ना टाइगर रिजर्व में पर्यटकों को एक रोमांचक दृश्य देखने को मिला, जब बाघिन पी-141 ने उनकी मौजूदगी में चीतल का शिकार किया। यह पूरी घटना मुख्य पर्यटन गेट मंडला के पीपर टोला एरिया में मगरा डबरी रोड पर हुई, जहां दर्जनों पर्यटक जिप्सियों में मौजूद थे।
बाघिन को चीतल को मुंह में दबाए हुए देखा गया, जिसे वह पहाड़ी की ओर ले जा रही थी। मौके पर मौजूद पर्यटकों ने इस दुर्लभ दृश्य को अपने मोबाइल फोन में कैद कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
पन्ना टाइगर रिजर्व वर्तमान में 90 से अधिक बाघों का घर है, जो इसे देश-विदेश के पर्यटकों के लिए एक प्रमुख आकर्षण का केंद्र बनाता है। रिजर्व में सबसे अधिक बाघों की गतिविधियां पीटीआर के कोर मंडला रेंज में देखी जाती हैं। इसके अलावा, बफर क्षेत्र में भी बाघों की अच्छी साइटिंग होती है। यह घटना वन्यजीवों के प्राकृतिक व्यवहार का एक जीवंत उदाहरण है, जो पन्ना टाइगर रिजर्व की समृद्ध जैव विविधता को दर्शाता है।
