
पन्ना जिले में तीन युवकों ने 17 साल के नाबालिग छात्र को बुरी तरह पीट दिया।
सलेहा थाना पुलिस के मुताबिक, घटना 17 जनवरी की दोपहर करीब 2 बजे की है, जब ग्राम रीछुल निवासी छात्र लक्ष्मीकांत सिंगरौल स्कूल से घर जा रहा था, तभी सारिक खान, सोनू उपाध्याय और भला विश्वकर्मा ने बड़े तालाब के पास रोककर उसे बेरहमी से पीटा। उसे सड़क पर घसीटा और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी। डर के मारे पीड़ित छात्र ने कई दिनों तक यह बात छिपाए रखी।
मामला तब सामने आया, जब आरोपियों के एक साथी ने मारपीट का वीडियो सामने आया। इसके बाद 25 जनवरी को पीड़ित छात्र अपने दादा-दादी और गांव के लोगों के साथ सलेहा थाने पहुंचा। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस अभी मारपीट की वजह नहीं बता रही है।
