
जबलपुर में नर्मदा जयंती के मौके पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को लेकर जिला एवं पुलिस प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किए हैं। एडिशनल एसपी आनंद कलादगी के अनुसार 4 फरवरी को होने वाले आयोजन में 500 से ज्यादा पुलिस बल और 200 ट्रैफिक पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। सुरक्षा को मजबूत बनाने के लिए सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी।
यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए 3 फरवरी से ही गौरी घाट, तिलवारा घाट और भेड़ाघाट में बैरिकेडिंग की जाएगी। वाहनों की पार्किंग के लिए दशहरा मैदान और गीता धाम को चिह्नित किया गया है। अवधपुरी के पास से वाहनों का रूट डायवर्जन किया जाएगा। आयोजन के दौरान कंट्रोल रूम स्थापित किए जाएंगे और पुराने गौरी घाट थाने को पुलिस सहायता केंद्र के रूप में विकसित किया गया है।
भंडारे के लिए जगह चिह्नित, यहीं होगा आयोजन
श्रद्धालुओं की सुविधा और ट्रैफिक जाम से बचने के लिए भंडारे के आयोजन हेतु 15-20 स्थान निर्धारित किए गए हैं। प्रशासन ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि भंडारे केवल चिह्नित स्थानों पर ही आयोजित किए जाएं, जिससे श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो और यातायात भी प्रभावित न हो।