
मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में जल जीवन मिशन के तहत पाइपलाइन बिछाने के दौरान एक दर्दनाक हादसा हो गया। बृजपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात करीब 8:30 बजे राजस्थान की एक कंपनी में काम करने वाले 25 वर्षीय मजदूर हनुमान पुत्र कैलाश की ट्रैक्टर के नीचे दबने से मौत हो गई।
मजदूर ने ट्रैक्टर रोकने का किया प्रयास
घटना के समय खुदाई का काम चल रहा था। अचानक खड़ा हुआ ट्रैक्टर बिना चालक के आगे बढ़ने लगा। मजदूर हनुमान ने ट्रैक्टर को रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह उसकी चपेट में आ गया। ट्रैक्टर के नीचे दबने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने दर्ज किया मामला, जांच जारी
स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने जेसीबी मशीन की मदद से ट्रैक्टर के नीचे से मृतक का शव बाहर निकाला। रात करीब 10 बजे शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।