
सागर के रहली ब्लाक के ग्रामों में खरपतवार नाशक दवाई का छिड़काव करने से गेहूं की फसल नष्ट हो गई। दवाई के छिड़काव से गेहूं की फसल सूखकर काली पड़ गई। फसल नष्ट होने से परेशान किसानों ने कीटनाशक विक्रेता की दुकान पर पहुंचकर शिकायत की। शिकायत पर उसने हर्जाना दिलाने का आश्वासन दिया। लेकिन किसानों को कोई मदद नहीं मिली। इसके साथ ही किसानों ने तहसीलदार और सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत की, तब भी कोई कार्रवाई नहीं हुई।
किसान रामबाबू घोषी ने बताया कि 13 एकड़ खेत में गेहूं की फसल लगाई थी। रहली के आदिनाथ एग्रो केमिकल एंड फर्टिलाइजर दुकान पर खरपतवार नाशक दवाई लेने गया था। उन्होंने दवाई दी, जिसका छिड़काव फसल पर किया। कुछ दिन बाद फसल पीली पड़ने लगी, फिर फसल सूखकर काली पड़ गई। करीब 13 एकड़ की गेहूं फसल पूरी तरह नष्ट हो गई है।
छेवला निवासी किसान रामकुमार पटेल ने कहा कि खरपतवार नाशक दवाई का छिड़काव करने से 4 एकड़ की गेहूं फसल खराब हुई है। प्याज की पौध भी खराब हुई है। मामले में तहसीलदार, सीएम हेल्प लाइन और कृषि विभाग में शिकायत की।
आश्वासन देकर सीएम हेल्पलाइन शिकायत बंद कराई
नुकसानी का मुआवजा दिलाने का आश्वासन देकर सीएम हेल्पलाइन की शिकायत बंद करा दी गई। लेकिन अब तक कोई मुआवजा नहीं मिला। किसानों ने बताया कि खरपतवार नाशक दवाई का छिड़काव करने से 11 किसानों की करीब 40 एकड़ की फसल खराब हुई है। इसके अलावा ब्लाक में अन्य किसानों की फसल भी नष्ट हुई है। किसानों ने मामले में खरपतवार नाशक दवा बेचने वाले के खिलाफ कार्रवाई करने और फसल नुकसानी का मुआवाज दिलाने की मांग की है।