
सागर में नरयावली थाना क्षेत्र के ग्राम बरोदिया गुसाई में भांजे ने अपनी मामी के साथ धोखाधड़ी की है। भांजे ने बैंक खाते में अपना नंबर जोड़कर किसान सम्मान निधि की राशि निकाल ली। मामी बैंक पैसे निकालने के लिए पहुंची तो वारदात सामने आई। इसके बाद उन्होंने थाने पहुंचकर शिकायत की। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।
पुलिस के अनुसार, फरियादिया श्यामरानी पति भगवान सिंह लोधी (50) निवासी ग्राम बरोदिया गुसाई ने थाने में शिकायत की। बताया कि मेरे नाम से एक एकड़ जमीन है। जिसकी प्रत्येक चार-चार माह में किसान सम्मान निधि के 2000-2000 रुपए आते हैं। एक दिन मेरा भांजा दीपक लोधी बोला कि मैं तुम्हारा खाता फिनो पेमेंट बैंक में खोले देता हूं। उसी बैंक में तुम्हारी किस्तें आती रहेंगी। भांजे दीपक ने 27 जुलाई 2023 को मेरा खाता फिनो पेमेंट बैंक में खुलवा दिया।
खाते में उसने अपना मोबाइल नंबर जोड़ लिया। उसी खाते में किसान सम्मान निधि के पैसे खाते थे। इसी दौरान भांजे दीपक ने अपने मोबाइल नंबर पर यूपीआई बना लिया और मेरी किसान सम्मान निधि की 5 किस्तों के पैसे कुल दस हजार रुपए निकाल लिए। जब मैं पैसे निकालने के लिए बैंक गई तो मुझे पता चला की खाते से फोन-पे के माध्यम से पैसा निकाल लिया गया है। भांजे दीपक ने धोखाधड़ी कर मेरे खाते से पैसे निकाल लिए हैं।
मामला सामने आने पर फरियादी ने बेटी के साथ थाने पहुंचकर शिकायत की। नरयावली पुलिस ने भांजे दीपक लोधी के खिलाफ धोखाधड़ी की धारा में प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।