
छतरपुर में रविवार को एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में पिता और बेटी की मौत हो गई। वहीं, पत्नी और बेटा गंभीर रूप से घायल हुए है। हादसे में समय बच्ची की गर्दन सीट में फंस गई थी। वहीं, दोनों घायलों को जबलपुर रेफर किया गया है।
हादसा बकस्वाहा थाना क्षेत्र का है। यहां रविवार सुबह पुणे में नौकरी करने वाले अभिषेक अग्रवाल (46) अपनी पत्नी सोनिया (44), बेटा राघव (14) और बेटी अनुष्का (12) के साथ छतरपुर से जबलपुर लौट रहे थे। तभी गढ़ोही गांव के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े पेड़ से टकरा गई। हादसे में अनुष्का की गर्दन सीट में फंसने के कारण मौके पर ही मौत हो गई। ड्राइवर सीट पर बैठे अभिषेक ने सीट बेल्ट पहन रखी थी, जिससे एयर बैग खुलने से उन्हें और आगे बैठे लोगों को मामूली चोटें आईं। घायलों को पहले बकस्वाहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, फिर हालत गंभीर होने पर दमोह के बाद जबलपुर रेफर किया गया।
देर रात जबलपुर में इलाज के दौरान अभिषेक की भी मौत हो गई। पत्नी सोनिया और बेटा राघव गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका इलाज जारी है।
जानकारी के अनुसार, परिवार छतरपुर में केंट व्यापारी संघ के अध्यक्ष आनंद अग्रवाल के मामा के यहां आया था। अभिषेक पुणे से अपने गृह नगर जबलपुर आए थे और शनिवार को अपने मामा से मिलने छतरपुर गए थे। हादसे की सूचना मिलते ही बकस्वाहा पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों ने भी घायलों की मदद की।