
दमोह जिले में सोमवार सुबह तेजगढ़ थाना क्षेत्र के अखरोटा-टोरी मार्ग पर दो स्कूली छात्राओं के साथ बस में छेड़छाड़ की गई। आरोपियों की हरकतों से डरकर दोनों बहनों को चलती बस से छलांग लगानी पड़ी।
घटना उस समय हुई जब कक्षा नौवीं की छात्रा अपनी बहन के साथ टोरी स्थित सरकारी स्कूल में गणित की परीक्षा देने जा रही थी। रोज की बस न मिलने पर वे एक नई बस में सवार हुईं। बस में ड्राइवर समेत चार लोग थे। कुछ दूर जाने के बाद कंडक्टर ने किराया लेने से मना कर दिया और बस के दरवाजे बंद कर दिए। एक आरोपी छात्राओं को घूरने और अश्लील टिप्पणियां करने लगा।
छात्राओं ने बस रुकवाने का प्रयास किया, लेकिन आरोपियों ने बस नहीं रोकी। मजबूरन दोनों बहनों ने चलती बस से छलांग लगा दी। दोनों के सिर में चोटें आईं और उन्हें जिला अस्पताल के सर्जिकल वार्ड में भर्ती कराया गया।
तेजगढ़ थाना प्रभारी अभिषेक पटेल के अनुसार, सूचना मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी कर बस को जब्त कर लिया और तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। एक आरोपी अभी भी फरार है। बस की पहचान और उसके गंतव्य का पता लगाया जा रहा है। आरोपियों से पूछताछ के बाद छात्राओं के बयानों की जांच होगी।