
जबलपुर से करीब 50 किलोमीटर दूर ग्राम गुनहरू में एक देवर ने अपनी भाभी की बेरहमी से हत्या कर दी। घटना रविवार देर रात की है। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया, जबकि घायल महिला को ग्रामीणों ने इलाज के लिए सिहोरा स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां सोमवार सुबह उसने दम तोड़ दिया। पुलिस के मुताबिक, ग्राम गुनहरू शांति नगर निवासी ललिता कोल (40) और उसके देवर राजेंद्र कोल (37) के बीच अक्सर विवाद होता था। रविवार रात भी राजेंद्र शराब के नशे में घर पहुंचा और ललिता से झगड़ने लगा। गांव के लोगों ने बीच-बचाव कर उसे शांत कराया, लेकिन थोड़ी देर बाद वह फिर गाली-गलौज करने लगा।
जब ललिता ने उसे धक्का दिया, तो गुस्साए राजेंद्र ने घर से साइकिल का गियर निकाला और उसके सिर पर हमला कर दिया।
घटना के बाद आरोपी फरार हो गया, जबकि गंभीर रूप से घायल ललिता को ग्रामीण अस्पताल ले गए। इलाज के दौरान अधिक खून बहने से उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जंगल में छिपे आरोपी को हिरासत में ले लिया।
एएसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है।