
सागर के खुरई में नवधन कैपिटल फाइनेंस बैंक के रिकवरी एजेंट ने लूट की झूठी कहानी रचकर कंपनी से धोखाधड़ी की। एजेंट ने ग्राहकों से वसूले 70 हजार रुपए अपने खाते में जमा कर लिए और फिर आंखों में मिर्ची डालकर लूट की झूठी कहानी बनाई।
बैंक के ब्रांच मैनेजर बालीदास बैरागी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। शिकायत के अनुसार रिकवरी एजेंट धर्मेंद्र अहिरवार पिछले 8 महीने से बैंक में काम कर रहा था। 8 फरवरी को वह पठारी क्षेत्र में लोन की वसूली के लिए गया था।
रात करीब 8:49 बजे मैनेजर को सूचना मिली कि धर्मेंद्र पठारी रोड की एक पुलिया के पास पड़ा हुआ है। मैनेजर ने तुरंत ट्रांजेक्शन ऑफिसर रतिराम को मौके पर भेजा। धर्मेंद्र ने बताया कि तीन लोगों ने उसकी आंखों में मिर्ची डालकर पैंट की जेब से 52 हजार रुपए लूट लिए, जबकि शर्ट की जेब में रखे 18 हजार रुपए बच गए।
रिकवरी कर पैसे खुद के खाते में डाले
लेकिन जब मैनेजर ने जांच की तो पता चला कि धर्मेंद्र ने ग्राहकों से वसूले करीब 70 हजार रुपए अपने बैंक ऑफ इंडिया के फोन-पे खाते में जमा कर लिए थे। 8 फरवरी को ही उसके खाते में 52 हजार रुपए जमा होने की पुष्टि हुई। अगले दिन सुबह बैंक से भी इस ट्रांजेक्शन के संबंध में फोन आया था।
पुलिस ने एजेंट धर्मेंद्र अहिरवार के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।