
सागर की सिविल लाइन थाना पुलिस ने नेशनल हाईवे-44 पर बम्हौरी तिगड्डा के पास गोवंश से भरा ट्रक पकड़ा है। ट्रक में ठूंस-ठूंसकर 48 गोवंश भरे थे, जिनमें से 4 की मौत हो गई। पुलिस ने ट्रक चालक मोहम्मद जाकिर को गिरफ्तार कर लिया है, जो भोपाल के ऐशबाग का रहने वाला है।
पुलिस को गुरुवार रात करीब 3.20 बजे मुखबिर से सूचना मिली थी कि मकरोनिया से देवरी की ओर गोवंश से भरा ट्रक जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने हाईवे पर बम्हौरी तिराहे के पास घेराबंदी कर ट्रक को रोका और तलाशी ली। ट्रक में गोवंश को निर्दयता से भरा गया था।
गिरफ्तार ड्राइवर ने बताया कि वह मवेशियों को लेकर नागपुर जा रहा था, लेकिन वह गोवंश को कहां से लाया था, इसको लेकर वह गुमराह करता रहा। पुलिस ने ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साथ ही, गोवंश तस्करी के नेटवर्क की पड़ताल की जा रही है।