
दमोह में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने का अनूठा प्रयास 34 सप्ताह से जारी है। कलेक्टर सुधीर कोचर की पहल पर शुरू हुए इस अभियान में हर रविवार स्वयंसेवी संगठन और शहर के युवा बड़ी संख्या में भाग लेते हैं।
इस रविवार गायत्री मंदिर परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। स्वयंसेवियों ने न केवल श्रमदान किया, बल्कि शहरवासियों से भी अपने आसपास की सफाई रखने का आग्रह किया। कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने कहा कि स्वच्छ वातावरण से बीमारियां दूर रहती हैं और जीवन स्वस्थ रहता है।
34 सप्ताह पहले कलेक्टर सुधीर कोचर ने स्वयंसेवी संगठनों और युवाओं से शहर को स्वच्छ रखने के लिए श्रमदान की अपील की थी। इस पहल में कलेक्टर के साथ कई प्रशासनिक अधिकारी भी जुड़े, तब से हर सप्ताह शहर के किसी एक वार्ड को चिह्नित कर वहां सफाई अभियान चलाया जाता है। इस अभियान की सफलता यह है कि 34 सप्ताह से लगातार लोगों की भागीदारी बढ़ रही है और स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैल रही है।