
दमोह कलेक्ट्रेट में मंगलवार को जनसुनवाई के दौरान एक महिला ने सरकारी जमीन पर पट्टे की मांग को लेकर हंगामा कर दिया। हटा के नवोदय वार्ड की रहने वाली राधा विश्वकर्मा 30 साल से एक सरकारी जमीन पर रह रही हैं।
2009 में पति के छोड़कर जाने के बाद से वह वहीं चाय की दुकान चलाकर अपने दो बेटों का पालन-पोषण कर रही हैं। उनका एक बेटा दिव्यांग है। राधा पिछले 10 साल से जमीन का पट्टा पाने के लिए सरकारी कार्यालयों के चक्कर लगा रही हैं।
जनसुनवाई में अधिकारियों ने उन्हें आश्वासन दिया कि फिलहाल उन्हें वहां से हटाया नहीं जाएगा। राधा की चिंता थी कि अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई में उनका घर टूट जाने पर वह अपने बच्चों के साथ कहां जाएंगी।
कलेक्टर कोचर ने महिला से बातचीत की। उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकारी जमीन पर कब्जे के कारण उन्हें सीधे कोई लाभ नहीं मिल सकता। हालांकि, उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना पार्ट-2 के तहत आवेदन करने का सुझाव दिया।
कलेक्टर ने मौके पर ही नगर पालिका के कर्मचारियों को बुलाकर महिला का पीएम आवास योजना में आवेदन करवाने के निर्देश दिए। कलेक्टर के आश्वासन से संतुष्ट होकर महिला आवेदन प्रक्रिया के लिए अधिकारियों के साथ चली गईं।