
सागर के कटरा बाजार क्षेत्र में स्थित निजी नर्सिंग होम में प्रसूता का गलत इलाज किए जाने का आरोप लगा है। नवजात की मौत के बाद भी इलाज किया गया। मामले में पीड़ित परिवार ने कोतवाली थाने पहुंचकर शिकायत की। शिकायत पर पुलिस ने मामला जांच में लिया है। वहीं नवजात का पोस्टमार्टम कराया है।
शिकायतकर्ता पंकज सोनी निवासी नेपाल पैलेस ने बताया कि पत्नी रानी गर्भवती थी। जिसका शुरू से ही कटरा स्थित निजी नर्सिंग होम में इलाज चल रहा था। मंगलवार की शाम रानी के पेट में दर्द हुआ तो उसे नर्सिंग होम लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने चेकअप करने के बाद बच्चा ठीक होना बताया। इलाज शुरू कर दिया गया। पत्नी अस्पताल में भर्ती रही। रात करीब 10 बजे डॉक्टर अस्पताल पहुंची और पत्नी का चेकअप किया।
रास्ते में ही हुआ प्रसव
जिसके बाद उन्होंने बच्चे को खतरा होना बताया। उन्होंने तत्काल मरीज को बीएमसी ले जाने की बात कही। परिवार के लोग प्रसूता को बीएमसी लेकर रवाना हुए। लेकिन रास्ते में ही प्रसव हो गया। प्रसूता और नवजात को बीएमसी लेकर पहुंचे।
जहां डॉक्टर ने चेकअप करने के बाद नवजात को मृत घोषित कर दिया। वहीं बताया कि बच्चे की मौत करीब दो दिन पहले गर्भ में ही हो चुकी थी। परिजन ने मामले में निजी होम पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।
मामले की जांच की जा रही
कोतवाली थाना प्रभारी मनीष सिंघल ने बताया कि थाने में निजी नर्सिंग होम के खिलाफ शिकायती आवेदन आया है। इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया गया है। मामले में नवजात का पोस्टमार्टम कराया है। वहीं प्राथमिक रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। पीएम रिपोर्ट में नवजात की मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।