
सागर में कैंट थाना क्षेत्र के कुड़ारी गांव में बदमाशों ने CISF जवान के सूने मकान में सेंध लगाई। चोर मकान का ताला तोड़कर अंदर घुसे। घर में रखे सोने-चांदी के गहने और नकद रुपए लेकर भाग गए। वारदात सामने आते ही फरियादी ने थाने पहुंचकर शिकायत की। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।
पुलिस के अनुसार, CISF जवान फरियादी केशव प्रसाद पिता चूरामन लड़िया (40) निवासी ग्राम कुड़ारी ने थाने में शिकायत की। बताया कि मैं छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में CISF में आरक्षक पद पर पदस्थ हूं। 17 फरवरी को भाई काशीराम ने फोन करके मुझे बताया कि तुम्हारे पुराने घर का ताला टूटा है और अंदर सामान अस्त-व्यस्त पड़ा है। घटनाक्रम की सूचना मिलने के बाद मैं घर आया। जहां देखा तो मुख्य दरवाजे का ताला टूटा था।
घर के अंदर सामान बिखरा पड़ा था। अलमारी में रखी एक जोड़ी चांदी की पायल, 4 चांदी की संतानसाते की चूड़ी, दो सोने की अंगूठी और नकद 5 हजार रुपए नहीं थे। चोर सूना मकान होने का फायदा उठाकर ताला तोड़कर चोरी कर भागा है। शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों पर प्रकरण दर्ज कर लिया है। वारदात स्थल पर पहुंचकर आरोपियों से जुड़े साक्ष्य जुटाए हैं।