
सागर के बीना थाना क्षेत्र में तेरहवीं कार्यक्रम के दौरान हुए विवाद में युवक से मारपीट की गई। मारपीट में युवक की आंख फूट गई है। मामले में पुलिस थाने में शिकायत की गई। लेकिन आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई नहीं हो रही है। जिसको लेकर पीड़ित पक्ष ने डीआईजी और एसपी कार्यालय पहुंचकर मामले की शिकायत की है। उन्होंने मामले में धाराएं बढ़ाकर दोषियों को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।
मारपीट में घायल सत्यम यादव ने शिकायत में बताया कि 1 जनवरी को बीमारी के चलते दादा का निधन हो गया था। जिनके तेरहवीं कार्यक्रम के लिए परिवार के साथ 13 जनवरी को बीना आए थे। शाम करीब 7 बजे कार्यक्रम खत्म होने के बाद हम अपने घर जा रहे थे। तभी कटरा मंदिर धर्मशाला के पास श्रीकांत यादव, लक्ष्मीकांत, चंद्रभान सिंह यादव, अभिजीत सिंह यादव आए और गालीगलौज करने लगे। उन्होंने मारपीट शुरू कर दी। मारपीट में आंख में गंभीर चोट लगी। विवाद होते देख लोगों ने बीचबचाव कर मामला शांत कराया।
मुझे गंभीर हालत में बंसल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां आंख का ऑपरेशन हुआ। लेकिन गंभीर चोट होने के कारण दर्द नहीं जा रहा था। जिससे शंकर नेत्रालय चैन्नई तमिलनाडु में इलाज कराया। वहां भी ऑपरेशन किया गया। लेकिन अभी भी आंख से दिखाई नहीं दे रहा है। मामले में बीना थाने में शिकायत की। शिकायत पर पुलिस ने सामान्य मारपीट की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया।
पीड़ित का आरोप- बीना पुलिस आरोपियों को बचा रही
घायल सत्यम ने आरोप लगाते हुए कहा कि मारपीट के मामले में पुलिस आरोपियों के खिलाफ धाराएं नहीं बढ़ा रही। जबकि उन्होंने मेरी आंख फोड़ दी। घटना के एक माह बाद भी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि बीना थाना प्रभारी अनूप यादव आरोपियों को संरक्षण दे रहे हैं।
शिकायत पर डीआईजी ने मामले में जांच कर उचित कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया है। वहीं बीना थाना प्रभारी अनूप यादव ने बताया कि मारपीट के मामले में शिकायत पर तत्काल प्रकरण दर्ज किया गया था। प्रकरण में जांच चल रही है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। उनके द्वारा लगाए गए सभी आरोप निराधार हैं।