
बीना विद्युत संभाग में आरडीएसएस योजना के तहत फीडर सेपरेशन का काम चल रहा है। हड़कल, गढ़ा, ऐरन, धनसरा, किर्रावदा और भानगढ़ में काम प्रगति पर है। सहायक यंत्री विशाल तोमर ने बताया कि यह काम अक्टूबर 2024 से शुरू हुआ है। वर्तमान फीडर का काम पूरा होने के बाद रेता, मुहांसा, मालखेड़ी और लहरावदा फीडर पर काम शुरू किया जाएगा।
फीडर सेपरेशन से ग्रामीण इलाकों में कृषि और गैर-कृषि उपभोक्ताओं को अलग-अलग बिजली की आपूर्ति की जाएगी। इससे बिजली चोरी पर रोक लगेगी। उपभोक्ताओं को बेहतर वोल्टेज मिलेगा। इस तकनीक से ग्रामीण क्षेत्रों में सिंचाई और आवासीय/वाणिज्यिक भार को अलग किया जाएगा। इससे कृषि और घरेलू दोनों उपभोक्ताओं को निरंतर बिजली आपूर्ति सुनिश्चित होगी। हालांकि काम की गति धीमी होने से परियोजना में देरी हो रही है।