
रीवा जिले के मनगवां थाना क्षेत्र के रघुनाथगंज चौकी अंतर्गत मनिकवार नंबर दो में गुरुवार देर रात एक सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है। 58 वर्षीय हीरामणि वर्मा की खेत में पानी लगाने के दौरान धारदार हथियार से गोदकर निर्मम हत्या कर दी गई। हत्याकांड के बाद आरोपी फरार हो गए। बताया जा रहा है कि अगले महीने हीरामणि की कोर्ट में पेशी होना था।
मृतक हीरामणि अपनी बहू की हत्या के अहम गवाह थे। एक साल पहले गांव के दबंगों ने उनके परिवार पर हमला किया था, जिसमें उनकी बहू की मौत हो गई थी और परिवार के अन्य सदस्य घायल हो गए थे। इस मामले में कुछ आरोपी जेल में हैं, जबकि कुछ पहले से फरार हैं।
परिवार को मिल रही थी धमकियां
मृतक के भतीजे धीरेंद्र वर्मा ने बताया कि परिवार पर केस वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा था और धमकियां भी दी जा रही थीं। परिवार ने पुलिस को सुरक्षा की मांग के लिए शिकायत भी की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।
थाना प्रभारी के अनुसार हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और संदेहियों की तलाश की जा रही है। पुलिस इस हत्याकांड को पुरानी रंजिश से जोड़कर जांच कर रही है।
गांव में तनाव का माहौल
पीड़ित परिवार का आरोप कि “हमने पुलिस से सुरक्षा की मांग की थी, लेकिन हमारी शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया गया। अगर समय रहते पुलिस सुरक्षा देती, तो यह हत्या नहीं होती। अब हम इंसाफ की उम्मीद कर रहे हैं।”
हत्या के बाद गांव में तनाव का माहौल है, और पुलिस जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी का दावा कर रही है।