
सागर की मोतीनगर थाना पुलिस ने व्यापारी से 2.70 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। पुलिस के अनुसार, फरियादी प्रदीप पिता रतनचंद्र जैन निवासी सूबेदार वार्ड ने थाने में शिकायत की थी।
शिकायत में बताया कि पंकज पिता विष्णु कुमार हरजानी निवासी लालचंद गली संत कंवर राम वार्ड ने हमारी दुकान पारस ट्रेडर्स से 28 फरवरी को 34.23 क्विंटल लोहा (सरिया) खरीदा था। जिसकी कीमत 58 रुपए प्रति किलो के हिसाब से 2 लाख 2 हजार 574 रुपए थी। 29 फरवरी को 9.50 क्विंटल कीमती 56 हजार रुपए का सरिया लिया। 12 हजार रुपए का फुटकर सामान कुल 2 लाख 70 हजार 574 रुपए का माल दुकान से लिया था। जिसके एवज में उसने 2 लाख रुपए का चेक पारस ट्रेडर्स के नाम से दिया था। माल ले जाने के बाद पंकज का फोन आया कि यह चेक बैंक में नहीं लगाना। मैं इस राशि को आरटीजीएस के माध्यम से दे दूंगा।
लेकिन आज तक पेमेंट नहीं किया। पेमेंट नहीं दिया तो मैंने अपना माल वापस मांगा। जिस पर पंकज ने गालीगलौज की। मामले की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया। मामले में कार्रवाई करते हुए संत कवराम वार्ड निवासी आरोपी पंकज हरजानी की तलाश की और थाना क्षेत्र से उसे पकड़ लिया। मोतीनगर थाना प्रभारी जसवंत सिंह ने बताया कि धोखाधड़ी के आरोपी को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में उसने अपराध करना स्वीकार किया है।