
रीवा के चोरहटा थाना अंतर्गत शिल्पी सिटी के पास इंटरसिटी बस में हुए पथराव में गंभीर घायल हुए यात्री डॉक्टर की संजय गांधी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।
मृतक यात्री की शिनाख्त, जिले के तराई अंचल जवा निवासी डॉ. हीरामणि कोरी (35) के रूप में हुई है। जो सिरमौर अस्पताल में फिजियोथैरेपिस्ट के पद पर पदस्थ थे। डॉक्टर रीवा से इंदौर परिवार से मिलने जा रहे थे। डॉक्टर हीरामणि कोरी का परिवार इंदौर में रहता है। मृतक की शिनाख्त उनके सहकर्मी राहुल सिंह ने की है। उन्होंने बताया डॉक्टर दो बच्चों के पिता है। एक 5 साल का बेटा और 2 साल की बच्ची है।
केबिन में बैठे से डॉक्टर
जानकारी के मुताबिक सोमवार रात रीवा से इंदौर जा रही इंटरसिटी बस में तीन अज्ञात बदमाशों ने ताबड़तोड़ पत्थर बरसाए थे। क्योंकि बस शहर से निकल ही रही थी इसलिए घटना के वक्त डॉक्टर भी ड्राइवर केबिन के अंदर बनी सीट पर बैठे हुए थे। एक बड़ा पत्थर कांच बस के कांच को तोड़ते हुए डॉक्टर के सिर पर जा लगा। वो तुरंत सिर के बल नीचे गिर पड़े। उनके सिर से खून बहने लगा। स्थानीय लोगों ने डायल 100 को सूचना दी। लेकिन जब तक डायल 100 पहुंच पाती। तब तक काफी खून बह चुका था। बस में ड्राइवर सीट के आसपास चारों तरफ खून ही खून भर गया था।
अचानक आए बदमाशों फेंके पत्थर
घटना में ड्राइवर राम बैरागी के नाक पर भी काफी चोंट आई थी। जो घटना में बुरी तरह से लहूलुहान हो गया था। ड्राइवर राम वैरागी ने बताया कि मैं बस चल ही रहा था कि अचानक तीन बदमाश सामने आकर खड़े हो गए। कुछ समझ पाता इसके पहले उन्होंने ताबड़तोड़ पत्थर बरसाने शुरू कर दिए। बस का कांच टूट गया और हम भी चोटिल हो गए। मेरे करीब बैठा एक यात्री तो तुरंत पत्थर लगने पर मरणासन्न हो गया।
पुलिस की प्राथमिक जांच में घटना की वजह दो बस संचालकों के बीच आपसी विवाद माना जा रहा है। पूरे मामले में पुलिस ने चोरहटा थाने में रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
पहले भी हो चुकी है पत्थरबाजी की घटना
रीवा के विजयंत ट्रेवल्स कंपनी की तरफ से बताया गया कि इंटरसिटी टूर ट्रेवल्स इंदौर की कंपनी है। जिसकी एक बस नियमित रूप से हर रात रीवा से इंदौर के लिए रवाना होती है। इसके पहले भी कई बार पत्थर बाजी की घटना को अंजाम दिया जा चुका है। जिसकी मौखिक शिकायत हमारे द्वारा थाने में दी गई। लेकिन गंभीरता से नहीं लिया गया।
पूरे मामले में चोरहटा थाना प्रभारी आशीष मिश्रा ने बताया कि बस में हुई पत्थरबाजी की घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ था। जिसे पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया था। इलाज के दौरान उसकी मौत हुई है। थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है। हम हमलावरों का पता लगाने में जुट हुए हैं।
