
दमोह के कोतवाली थाना क्षेत्र में मंगलवार दोपहर एक स्कॉर्पियो मैरिज गार्डन की दीवार तोड़कर घुस गई। स्कॉर्पियो चालक ने 50 साल की नन्नीबाई को कुचल दिया। हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की गंभीरता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि टक्कर के बाद कार शहनाई मैरिज गार्डन की दीवार तोड़कर अंदर जा घुसी। परिजनों ने महिला को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
धमकी देकर भाग गया आरोपी
आरोपी कार चालक बिट्ठल ठाकुर पथरिया फाटक का रहने वाला है। हादसे में उसे भी चोट आई है। वह अस्पताल में इलाज कराकर फरार हो गया। मृतका के बेटे राजा सेन ने बताया कि आरोपी ने उन्हें धमकी दी। उसने कहा कि वह दमोह विधायक जयंत मलैया के बेटे सिद्धार्थ मलैया का आदमी है और उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता।
मृतका के भतीजे नेक नारायण सेन ने बताया कि उनकी चाची काम से घर लौट रही थीं। जब वह चाची को उठाने लगा, तो आरोपी ने उसे भी धमकाया। परिजनों ने डायल 100 को सूचना दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।