
दमोह जिले के राजपुरा थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात हरदू टोला के जंगल में गोवंश से भरा कंटेनर पकड़ा गया है।
सूचना पर सुरभि गौ सेवा समिति और भगवती मानव कल्याण संगठन के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे। गौ सेवक दीपक नेमा के मुताबिक खबर मिली थी कि बड़ी संख्या में गोवंश को कंटेनर में भरकर ले जाया जा रहा है।
कार्यकर्ताओं के पहुंचने से पहले ही आरोपियों को भनक लग गई। वे कंटेनर और गोवंश को छोड़कर फरार हो गए। कंटेनर में करीब 100 गोवंश थे। इनमें से कुछ पशु जंगल में भाग गए। गौ सेवकों ने लगभग 65 पशुओं को बचा लिया।
ग्रामीणों ने बताया कि इस क्षेत्र के पेमा बंजारा, चतरा बंजारा, जगना, रामा और जैसा बंजारा गोवंश का अवैध परिवहन कर रहे हैं। राजपुरा थाना पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।