
बीना में दो गांवों के बीच विवाद की स्थिति बन गई है। सोमवार रात ग्राम बसाहरी के धेमा बंजारा ने अपने वाहन से गुनगी गांव की एक महिला को टक्कर मार दी। इस घटना के बाद गुनगी के ग्रामीणों ने धेमा बंजारा के साथ मारपीट कर दी।घटना की शिकायत पर पुलिस ने धेमा बंजारा के पक्ष में प्राथमिकी दर्ज की, लेकिन घायल महिला की शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की।
अगले दिन मंगलवार को गुनगी गांव के वीरसिंह, रामकिशन और मुलायम जब बिहरना स्थित क्रेशर के पास से पैदल लौट रहे थे, तब धेमा बंजारा और उनके साथियों ने इन तीनों के साथ मारपीट कर दी। इस घटना से नाराज होकर गुनगी के ग्रामीण बड़ी संख्या में सर्वोदय चौराहे पर एकत्रित हुए।
उन्होंने धेमा बंजारा और उनके 10-15 साथियों पर मारपीट का आरोप लगाते हुए पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए। ग्रामीणों का आरोप था कि पुलिस की लापरवाही के कारण ही यह स्थिति बनी है। प्रदर्शन के बाद सभी ग्रामीण थाने पहुंचे। पुलिस ने तीनों घायल ग्रामीणों का मेडिकल परीक्षण कराया और मामले की जांच शुरू कर दी है।