
सागर के ग्राम सोमला में शुक्रवार रात एक शादी समारोह से लौट रहे सरपंच पति की कार पर कुछ लोगों ने पथराव कर दिया। आरोपियों ने न केवल कार में तोड़फोड़ की, बल्कि बाद में सरपंच के घर पहुंचकर गाली-गलौज और हंगामा भी किया। ग्रामीणों के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ।
मोतीनगर थाने में दर्ज शिकायत के अनुसार, ग्राम पंचायत सोमला की सरपंच मोनम दुबे के पति रूपेश दुबे ग्राम कनेरा गौंड में पंचायत सचिव धोकल पटेल के यहां शादी समारोह में शामिल होने गए थे। देर रात जब वे अपने ड्राइवर नीलेश कुर्मी के साथ कार में लौट रहे थे, द्वारका पट्या के टपरा के पास चंद्रकुमार कुर्मी, कृष्णकुमार कुर्मी और अंबिका कुर्मी ने उनकी कार रोक ली।
कुटीर की बात को लेकर की गाली-गलौज
रूपेश के अनुसार, आरोपियों ने कुटीर की बात को लेकर गाली-गलौज शुरू की। कुछ देर बाद धर्मेंद्र कुर्मी और तीरेंद्र कुर्मी भी वहां आ गए और सभी ने मिलकर कार पर पथराव कर दिया। रूपेश जान बचाकर खेतों के रास्ते भागकर घर पहुंचे, जहां आरोपियों ने पीछा कर पत्थर फेंके।
ग्रामीणों के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ। मोतीनगर पुलिस ने सरपंच पति की शिकायत पर सोमला निवासी चंद्रकुमार कुर्मी, कृष्णकुमार कुर्मी, अंबिका कुर्मी, धर्मेंद्र कुर्मी और तीरेंद्र कुर्मी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।