
सागर के मोतीनगर थाना क्षेत्र स्थित संतकबीर वार्ड में चाकू लेकर उत्पात मचा रहे एक बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से धारदार चाकू बरामद किया गया है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी आपराधिक प्रवृत्ति का है और उसके खिलाफ पूर्व में भी कई मामले दर्ज हैं।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि संतकबीर वार्ड में शीतला माता मंदिर के पास एक व्यक्ति चाकू लहराकर लोगों को धमका रहा है। सूचना मिलते ही एएसआई सोहन मरावी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और बदमाश को घेरकर गिरफ्तार कर लिया।
आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज
पकड़े गए बदमाश की पहचान नारायण पिता नेतराम राज (25 वर्ष) निवासी संतकबीर वार्ड के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
आरोपी पर पहले से दर्ज हैं कई मामले
मोतीनगर थाना प्रभारी जसवंत सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है। आरोपी आपराधिक प्रवृत्ति का है और उसके खिलाफ हत्या का प्रयास, मारपीट जैसे तीन मामले पहले से दर्ज हैं।