
एंकर / एमपी के दमोह से बड़ी खबर है जहां कल देर शाम के बाद से रात भर तनाव के हालात बने रहे। दरअसल शनिवार की देर शाम दमोह की जेल मस्जिद के हाफिज के साथ कुछ लोगी ने मारपीट और बदसलूकी कर दी जिसके बाद इस विवाद ने बड़ा रूप ले लिया। जेल मस्जिद के बाहर एक टेलर की दुकान है जहां कुछ हिन्दू वर्ग के युवकों ने कपडे सिलने डाले थे, युवक टेलर के पास कपडे लेने गए लेकिन वो सिल नही पाए थे और इसी बात पर टेलर और ग्राहकों के बीच विवाद होने लगा, विवाद को देखते हुए मस्जिद के हाफिज और कुछ लोग बीच बचाव करने आये लेकिन युवकों ने हाफिज के साथ भी बदलूकी कर दी। युवक ये सब करने के बाद भाग गए और टेलर और हाफिज कोतवाली पुलिस थाने शिकायत दर्ज कराने पहुंच गए।।हाफिज के साथ घटी घटना की खबर मुस्लिम समाज के युवकों को मिली तो कुछ ही मिनिटों के भीतर पुलिस कोतवाली में सैकड़ो की संख्या में मुस्लिम युवक जमा हो गए। हाफिज की शिकायत पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज भी कर लिया और गिरफ्तारी के।लिए पुलिस थाने से टीमे भी रवाना की गई लेकिन इस बीच पुलिस थाने में जो हुआ वो चिंताजनक जरूर है। नारेबाजी हो हल्ला के बीच पीड़ित हाफिज लोगो को समझाते रहे लेकिन हंगामा बढ़ता गया और आलम ये हुआ कि कोतवाली पुलिस थाने में पुलिस के अफसरों और प्रदर्शनकारियों के बीच धक्कामुक्की और तनातनी बढ़ गई। थाने में माइक पर हो रही भाषणबाजी में मुस्लिम युवकों ने आपत्तिजनक टिप्पड़ी की जिसके बाद कोतवाली टीआई आनन्द सिह ने उन्हें रोका जिसके बाद बबाल मच गया। आखिरकार पुलिस को बल प्रयोग करके लोगो को थाने के बाहर करना पड़ा। सैकड़ो लोगो के प्रदर्शन के बाद पुलिस ने सड़को पर मार्च कर लोगो को खदेड़ा और रात भर पुलिस गश्त करती रही। इस मामले में जिले के एडिशनल एसपी संदीप मिश्रा का कहना है कि मारपीट की जो घटना हुई उस पर और थाने में जो भी हुआ इन दोनों ही मामलो में विधिवत कार्यवाही की जा रही है।बाईट – संदीप मिश्रा ( एडिशनल एसपी दमोह)