
दमोह जिले के हटा में एक शराब दुकान के सेल्समैन की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मृतक की पहचान सलैया निवासी 48 वर्षीय राजू राय के रूप में हुई है। घटना शनिवार रात की है। साथी कर्मचारी मोहन के अनुसार, राजू राय रात 11:30 बजे दुकान बंद करने के बाद वहीं सो गया था। कुछ अन्य कर्मचारी भी दूसरे कमरे में सो रहे थे। रविवार सुबह करीब 9 बजे जब दुकान खोलने का समय हुआ तो राजू को जगाया गया, लेकिन वह नहीं उठा। इसके बाद तुरंत हटा पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और उन्होंने परिजनों को सूचित किया। मौत के कारण का पता लगाने के लिए पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। अभी तक मृतक के परिवार ने किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।