
गांव के अंदर टैक्सी ले जाने पर 500 रुपए जुर्माना लगेगा। परमिशन के साथ एसडीएम, विधायक, थाना प्रभारी आगासौद। यह फरमान देहरी पंचायत के अंतर्गत कठाई गांव के लोगों ने हनुमान मंदिर की ओर जाने वाले रास्ते के सामने एक बोर्ड लगाकर जारी किया है।
मरीजों को हड्डी जोड़ने की दवा मिलती है
दरअसल, गांव में ही स्थिति एक हनुमान मंदिर के पुजारी मरीजों को हड्डी जोड़ने की दवा देते हैं। इस दवा को लेने के लिए देश के अलग-अलग हिस्सों से मरीज आते हैं। ऐसे में गांव के बाहर लगे बोर्ड के कारण करीब आधा किलोमीटर पहले ही उन्हें टैक्सी से उतरना पड़ता है। जिसके बाद पैदल चलकर मंदिर तक पहुंचते हैं। जिससे उन्हें काफी परेशानी उठानी पड़ती है।
पैदल चलकर प्रसाद लाना पड़ता
स्थानीय दुकानदारों ने एक अजीब व्यवस्था बना रखी है। वे प्रसाद खरीदने वाले मरीजों को बाइक की सुविधा देते हैं, लेकिन जो प्रसाद नहीं खरीदते, उन्हें पैदल जाना पड़ता है। यह स्थिति उन मरीजों के लिए कठिन है, जो चलने-फिरने में असमर्थ हैं। ऑटो चालकों का कहना है कि यह फैसला अनुचित है और इससे मरीजों को अनावश्यक कठिनाई होती है।
इधर, एसडीएम विजय डेहरिया ने जांच कर आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया है।