
दमोह में स्वच्छता अभियान ने एक नई ऊंचाई छू ली है। कलेक्टर सुधीर कोचर की ओर से शुरू किया गया यह अभियान अब 39वें सप्ताह में प्रवेश कर चुका है।
शुरुआत में कुछ लोगों के साथ शुरू हुआ यह अभियान आज एक जन आंदोलन बन गया है। हर रविवार शहर के किसी एक स्थान को चुनकर वहां सफाई अभियान चलाया जाता है। इस रविवार फुटेरा तालाब के घाटों की सफाई की गई। इस सफाई अभियान में निजी कॉलेज के एनएसएस छात्र, होमगार्ड की एसडीआरएफ टीम के आपदा मित्र और शहर के कई नागरिक शामिल हुए। जिला पंचायत के सीईओ फुलकारे ने पहली बार अभियान में हिस्सा लिया और इसे एक बेहतर पहल बताया। होमगार्ड जिला कमांडेंट हर्ष जैन ने शहरवासियों से अपील की है कि वे अपने शहर को स्वच्छ बनाने में योगदान दें। कलेक्टर कोचर ने भी शहरवासियों से आग्रह किया है कि वे न केवल इस अभियान से जुड़ें, बल्कि अपने आसपास की सफाई का भी ध्यान रखें। यह अभियान स्वच्छता के प्रति लोगों की बढ़ती जागरूकता का प्रतीक बन गया है। हर सप्ताह नए लोगों के जुड़ने से यह स्पष्ट है कि शहर की स्वच्छता के प्रति नागरिकों की प्रतिबद्धता लगातार बढ़ रही है।