
दमोह में रविवार को चैत्र नवरात्रि और हिंदू नववर्ष की शुरुआत हो गई है। दमोह शहर के माँ बड़ी देवी मंदिर में सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। मंदिर के पट खुलते ही हजारों की संख्या में महिलाएं, पुरुष, बच्चे और युवा मां के दर्शन के लिए पहुंचे। सभी भक्तों ने लंबी कतारों में खड़े होकर आपने नंबर का इंतजार किया और विधि-विधान से पूजन किया।
नौ दिवसीय इस पवित्र पर्व में हिंदू धर्मावलंबी व्रत रखकर मां की उपासना करते हैं।
मंदिर परिसर में अखंड देवी कीर्तन की शुरुआत हो गई है। भक्त पारंपरिक वाद्य यंत्रों की धुन पर बारी-बारी से कीर्तन करेंगे।
मंदिर में ज्वारों के घट भी तैयार किए गए हैं। नवरात्रि का समापन अंतिम दिन इन्हीं ज्वारों के विसर्जन के साथ होगा। भीड़ को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है। मंदिर प्रबंधन ने भी कई स्वयंसेवक लगाए हैं, जिससे भक्तों को दर्शन में कोई परेशानी न हो।