
मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में गुरुवार की सुबह से मौसम का मिजाज बदल गया है। आसमान में घने बादल छाए हुए हैं और रिमझिम बारिश हो रही है। इस बेमौसम बारिश से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली है, वहीं किसानों की चिंताएं बढ़ गई हैं।
जिले में इस समय गेहूं, चना, मटर, सरसों और मसूर की फसलें खेतों में पककर तैयार खड़ी हैं। कुछ किसानों ने अपनी फसल काटकर गहाई के लिए खलिहानों में रख दी है।
मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल हल्की बारिश हो रही है। किसानों को चिंता है कि अगर बारिश तेज हुई तो तैयार फसलों को भारी नुकसान हो सकता है। रबी सीजन की ये फसलें इस समय कटाई के लिए तैयार हैं और बारिश से इनकी गुणवत्ता प्रभावित हो सकती है। खलिहानों में रखी फसल भी बारिश की वजह से खराब हो सकती है।