
दमोह शहर के फुटेरा बार्ड नंबर 4 में शराब दुकान खुलने जा रही थी जिसके बिरोध में फुटेरा बार्ड नंबर 4 के रहवासियों ने कलेक्ट्रेट जाकर ज्ञापन सौपा है लोगों का कहना है कि यहां पर देवी माँ का मंदिर है, बर्धमान आई टी कॉलेज एंव सेंट नॉर्वाट स्कूल है जिससे बच्चों को परेसानी होगी उनके भविष्य पर गलत असर पड़ेगा। और बार्ड नंबर 4 के रहवासियों को भी परेसानी होगी इसलिए फुटेरा बार्ड नंबर 4 के रहवासियों का कहना है कि यहां शराब की दुकान ना खोली जाए
