
टीकमगढ़-सागर हाईवे पर आज सुबह एक गंभीर सड़क हादसा हुआ। बड़ागांव थाना क्षेत्र के सीएम राइज स्कूल के पास महाकाल कंपनी की दो बसों की टक्कर हो गई। हादसे में ग्वालियर से सागर जा रही एक बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में जा गिरी। बस में सवार 10 यात्रियों को चोटें आईं। डायल 100 की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। सभी घायलों को पहले बड़ागांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। बड़ागांव थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।
एक्सीडेंट क्रॉसिंग के दौरान बस के अनियंत्रित होने से बताया जा रहा है। बस में सवार यात्री नंदकिशोर ने बताया कि घटना के दौरान बस में 40 से ज्यादा लोग सवार थे। गनीमत रही की घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।
घटना में 10 लोग घायल
बड़ागांव थाना पुलिस ने बताया कि बस पलटने से 10 लोग घायल हो गए। इनमें 32 वर्षीय रामकली पत्नी गोरेलाल अहिरवार, भूमानी बाई 22, लखन अहिरवार 24, गोकुल अहिरवार 20, मनोज अहिरवार 23, प्रेम बाई पत्नी जीवन 27, शीला पत्नी राजू अहिरवार 40, गणेशी अहिरवार 34, नंदकिशोर 30 और मोनू पिता राकेश सोनी 40 साल शामिल हैं।
स्थानीय लोगों के अनुसार, हादसा दो बसों की क्रॉसिंग के दौरान हुआ। दोनों बसें महाकाल कंपनी की बताई जा रही हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
