
छतरपुर में गुरुवार सुबह बस की चपेट में आने से 70 साल की महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। लोगों ने बस को रोककर पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद महिला को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। सिटी कोतवाली पुलिस ने बस को थाने में खड़ा कराया।
बस के अगले पहिए की चपेट में आई वृद्धा
घटना जवाहर रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक के समीप गायत्री मंदिर के पास की है। वार्ड 9 सरानी दरवाजा की रहने वाली मुन्नी सोनी सुबह 11 बजे गायत्री मंदिर के सामने सड़क किनारे खड़ी थी। इसी दौरान तेज रफ्तार राम टोरिया ट्रेवल्स की बस (MP 16 P 0266) यहां से गुजरी। महिला बस के अगले पहिए की चपेट में आ गई और सड़क पर गिर गई। टक्कर लगने से उसे गंभीर चोटें आईं। मौके पर मौजूद भीड़ ने बस को रोका और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पुलिस कोतवाली पुलिस ने बस को जब्त कर लिया।
प्रत्यक्षदर्शी अमर भार्गव ने बताया कि वे मंदिर से दर्शन करके लौट रहे थे। उन्होंने देखा कि एक वृद्ध महिला किसी के इंतजार में खड़ी थी, इतने में तेज रफ्तार बस आई और उसने महिला को टक्कर मार दी, जिससे महिला सड़क पर गिर गईं। हम लोगों ने बस रोकने चिल्लाया लेकिन चालक ने ध्यान नहीं दिया और बस के अगले पहिए ने महिला को अपने चपेट में ले लिया।
सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद दांगी के अनुसार, पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को जांच में लिया।
