
रीवा जिले के सगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सगरा में शुक्रवार दोपहर एक घर में भीषण आग लग गई। इस घटना में लगभग 10 लाख रुपए से अधिक के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। आग लवकुश मिश्रा के घर में लगी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, लोगों को आग की जानकारी उस समय हुई जब मकान से घना धुआं निकलने लगा। थोड़ी ही देर में मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने अपने-अपने घरों से बाल्टियां लाकर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग इतनी तेजी से फैली कि पूरा घर जलकर राख हो गया। घटना की सूचना मिलते ही सगरा थाना प्रभारी अंकिता मिश्रा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचीं। उन्होंने तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी, लेकिन जब तक दमकल की टीम मौके पर पहुंची, तब तक सब कुछ नष्ट हो चुका था।
पीड़ित लवकुश मिश्रा ने प्रशासन पर देर से प्रतिक्रिया देने का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर समय पर फायर ब्रिगेड पहुंच जाती, तो आग पर काबू पाया जा सकता था और नुकसान को टाला जा सकता था।
थाना प्रभारी अंकिता मिश्रा ने बताया कि
इस हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।
