
दमोह जिला अस्पताल में गुरुवार रात करीब 11 बजे गर्भवती महिला की प्रसव के बाद मौत हो गई। मृतका की पहचान हटा ब्लॉक के कुमी गांव निवासी कीर्ति अहिरवार (23) के रूप में हुई है।
परिवार ने अस्पताल स्टाफ और डॉक्टर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मृतका के पति दीपक के अनुसार, डॉक्टर ने इलाज के लिए पैसे की मांग की। उन्होंने डॉक्टर से विनती की कि वे इलाज शुरू करें और पैसे बाद में ले लें, लेकिन डॉक्टर ने गलत इलाज कर दिया।
रात करीब 11 बजे महिला की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा कर दिया। सूचना मिलते ही कोतवाली टीआई मनीष कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया।
कलेक्टर सुधीर कोचर ने बताया कि परिजनों ने रात में ही उन्हें फोन कर घटना की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि रविवार शाम को जिला अस्पताल के कर्मचारी, डॉक्टर और सीएमएचओ के साथ बैठक होगी। इस बैठक में परिजनों को भी बुलाया जाएगा और उनका पक्ष सुना जाएगा।
कलेक्टर ने आश्वासन दिया कि मामले की गंभीरता से जांच की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रसव के दौरान महिलाओं की सुरक्षा उनकी प्राथमिकता है। जांच में यदि कोई दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।