
दमोह के मिशन अस्पताल में शुक्रवार को 7 मरीजों की मौत के मामले में आरोपी डॉक्टर नरेंद्र यादव को कोर्ट ने 1 मई तक जेल भेज दिया है। शुक्रवार शाम 4:30 बजे पुलिस रिमांड पूरी होने के बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया।
डॉक्टर बोला- पुलिस और न्यायालय पर भरोसा है
न्यायालय से बाहर निकलते समय डॉक्टर यादव ने कहा- उन्हें दमोह पुलिस और न्यायालय पर पूरा भरोसा है। उन्होंने अपनी डिग्री को लेकर चल रही बातों को गलत बताया। डॉक्टर ने कहा उनका सब कुछ नियमानुसार है और उनका परिवार विदेश में है।
आरोपी के अधिवक्ता सचिन नायक ने न्यायालय से कहा कि पुलिस पूछताछ पूरी हो चुकी है। अब उनके क्लाइंट की प्रत्यक्ष रूप से आवश्यकता नहीं है। डिफेंस लॉयर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पेशी और मोबाइल इस्तेमाल की अनुमति मांगी।
शासन की ओर से एडीपीओ संजय रावत ने बताया कि मोबाइल फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग या प्रत्यक्ष पेशी का निर्णय जेल मैनुअल के अनुसार न्यायालय करेगा।