
हरदा की जीवन रेखा अजनाल नदी का सौंदर्यीकरण अमृत 2 योजना के तहत शुरू हो गया है। नदी के दोनों किनारों पर एक-एक किलोमीटर तक पौधरोपण किया जाएगा। इसके साथ ही नदी का गहरीकरण और कटाव रोकने के लिए पिचिंग का काम भी चल रहा है।
नदी के एक ओर 750 मीटर और दूसरी ओर 950 मीटर ग्रेवल वॉल का निर्माण किया जा रहा है। यह सभी कार्य ढाई करोड़ रुपये की लागत से होंगे। नगर पालिका के सीएमओ कमलेश पाटीदार ने बताया कि काम को तय समय पर पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है।
नदी के गहरीकरण से बारिश के मौसम में इमलीपुरा, मानपुरा, जतरापड़ाव और खेड़ीपुरा सहित अन्य इलाकों में आने वाली बाढ़ से राहत मिलेगी। हालांकि स्थानीय लोगों की चिंता है कि पिचिंग में मुरम खदान से निकाले गए कमजोर पत्थरों का उपयोग किया जा रहा है। उनका कहना है कि बारिश के तेज बहाव में ये पत्थर उखड़ सकते हैं। उन्होंने नगर पालिका प्रशासन से मजबूत और गुणवत्तापूर्ण पत्थरों के उपयोग की मांग की है।