
संत राघव देवाचार्य पुलिस-प्रशासन को 24 घंटे पहले लिखे पत्र पर कार्यवाही न होने से नाराज हैं। उन्होंने कहा है कि क्या पश्चिम बंगाल जैसे हालात बनाना चाहते हैं। संत ने पुलिस को लिखे पत्र में कहा था कि किन्नर जैसा दिखने वाले एक व्यक्ति ने घर में घुसने की कोशिश की है। उसने ‘बाबा बाहर निकल’ भी कहा। बता दें कि 8 अप्रैल की घटना के बाद संत को पुलिस सुरक्षा दी गई है। उन्हें सोशल मीडिया पर सिर कलम करने की धमकी दी गई थी।
बूढ़ी माता पर आपत्तिजनक टिप्पणी से शुरू हुआ विवाद
विवाद की शुरुआत 8 अप्रैल को तब हुई जब हनुमान ताल निवासी अब्दुल मजीद ने सोशल मीडिया पर बूढ़ी माता के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी की। 9 अप्रैल को साधु-संतों के नेतृत्व में हनुमान ताल थाने के बाहर विरोध प्रदर्शन किया गया। संत राघव देवाचार्य ने इस घटना पर कड़ा विरोध जताया और कहा कि अगर किसी ने हमारे धर्म और भगवान के खिलाफ अपशब्द कहे, तो हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। इसके बाद पुलिस ने 11 अप्रैल को अब्दुल मजीद को गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ एनएसए की कार्रवाई शुरू की थी। मामले में अभी तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जो कि संत राघव देवाचार्य के खिलाफ सोशल मीडिया में आपत्तिजनक टिप्पणी कर रहे थे।
बाबा बाहर निकल-यह शब्द कहे
संत राघव देवाचार्य ने बताया कि 5-6 लोग ऑटो में सवार होकर आए। इनमें से एक किन्नर की वेशभूषा में था। वह सीधे घर में घुसा और जाते-जाते कह रहा था कि बाबा बाहर निकल। सुरक्षा में लगाया गया पुलिस कर्मी बाहर निकला, तो वह यह कहता हुआ चला गया कि यहां किसी बच्चे का जन्म हुआ है। संत ने कहा कि इससे शंका हो रही है। कुछ लोग घर पहुंचते हैं।
एक व्यक्ति मुख्य द्वार तक आता है। जहां मैं रहता हूं वह व्यक्ति ठीक उसी तरफ आता है, जबकि आश्रम में प्रवेश के तीन द्वार हैं। वह द्वार खोलने का प्रयास करता है। पुलिसकर्मी दिखाई देने पर वह व्यक्ति वापस हो जाता है। यदि किसी धार्मिक या मांगलिक उद्देश्य से आए होते, तो सभी लोग अंदर आते। फिर भी शासन ने घटना पर संज्ञान नहीं लिया।
उन्होंने पत्र में लिखा है कि अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि इतनी गंभीर चेतावनी और पत्रों के बाद शासन-प्रशासन स्तर पर घोर लापरवाही बरती जा रही है। सुरक्षा को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया गया, पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। पुलिस अधीक्षक ने एक पीएसओ दिया है, जो 5-6 घंटे ही उपस्थित रहता है।
तीन लोग गिरफ्तार
संत राघव देवाचार्य को लेकर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में जबलपुर पुलिस ने आरोपी आकिब अनवर उम्र 20 साल निवासी गोहलपुर, मोहम्मद फैजान उम्र 21 साल निवासी नया मोहल्ला ओमती और सलमान उम्र 19 निवासी मुजावर मोहल्ला गढ़ा को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ बीएनएस की धारा 299, 296, 351 के तहत कार्रवाई की है। न्यायालय के आदेश पर उन्हें जेल भेजा है। पुलिस टीम शेष आरोपियों की तलाश कर रही हैं।
