
पीएम मोदी के 370 सीट पर जीत के दावे को लेकर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के सांसद मलूक नागर ने पीएम के इस बयान के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जीत के लिए कांग्रेस जिम्मेदार होगी। नागर ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा इसके लिए कांग्रेस जिम्मेदार है। ऐसे बयान कांग्रेस की वजह से आ रहे हैं।
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मोदी ने दावा किया है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) आगामी लोकसभा चुनाव में 370 सीटें जीतेगी। इस दावे को लेकर विपक्ष सरकार को आईना दिखाने में लगी है। पीएम मोदी के इस दावे को लेकर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के सांसद मलूक नागर ने पीएम के इस बयान के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जीत के लिए कांग्रेस जिम्मेदार होगी।
नागर ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, “इसके लिए कांग्रेस जिम्मेदार है। ऐसे बयान कांग्रेस की वजह से आ रहे हैं।”