
जबलपुर में एक तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे जा रहे बुजुर्ग ठेला चालक को रौंद दिया। टक्कर से बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया। मंगलवार को इलाज के दौरान बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया। घटना 28 अप्रैल को उस समय हुई, जब बुजुर्ग ठेला लेकर सिविल लाइन से निकल रहे थे।
मंगलवार को घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। तेज रफ्तार कार बुजुर्ग को टक्कर मारने के बाद एक घर के ओटले से टकरा कर रुक गई। घटना के बाद से आरोपी फरार है। सिविल लाइन थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
सोमवार 28 अप्रैल को सिविल लाइन थाना क्षेत्र के ललित कॉलोनी में ठेला चालक कालीचरण श्रीपाल (62) निवासी लाल मिट्टी रोज की तरह ठेला लेकर जा रहे थे। सुबह 11.30 बजे के करीब पीछे से आई तेज रफ्तार कार क्रमांक एमपी 20 जेड-जी 7912 ने बुजुर्ग को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद काफी देर तक ठेला चालक सड़क पर ही पड़े रहे। स्थानीय लोगों ने घायल को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भिजवाया और सिविल लाइन पुलिस को सूचना दी।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा का कहना है कि जिस कार ने बुजुर्ग को टक्कर मारी थी, उसकी नंबर प्लेट पर पुलिस लिखा हुआ है। पुलिस आरोपी कार चालक की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस ने शुरूआती जांच में पाया कि कार में सवार व्यक्ति शराब के नशे में था, जिसके चलते यह घटना हुई है।