
दमोह में शुक्रवार सुबह पुलिस ने एक संदिग्ध युवक को गिरफ्तार किया है। पन्ना जिले का रहने वाला इसराइल मोहम्मद नाम का युवक शिवा शर्मा के नाम से फर्जी आधार कार्ड बनवाकर दमोह के एवरेस्ट लॉज में ठहरा हुआ था।
हिंदू संगठन के सदस्य सचिन नेमा की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई की।
आरोपी एक स्थानीय युवती को अपने साथ ले जाने की योजना बना रहा था। जांच में पता चला कि आरोपी के मोबाइल में कई युवतियों के आपत्तिजनक फोटो और वीडियो मिले हैं। इनमें एक 14 वर्षीय नाबालिग की तस्वीरें भी शामिल हैं।
सीएसपी अभिषेक तिवारी ने बताया कि आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। फर्जी पहचान पत्र के इस्तेमाल और मोबाइल में मिली सामग्री के आधार पर जांच चल रही है। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई करेगी।