
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार सुबह सीएम हाउस से एमपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट मंगलवार सुबह 10 बजे जारी कर दिया। मऊगंज के अमित पब्लिक स्कूल के आयुष द्विवेदी को 500 में से 499 अंक मिले हैं। उन्होंने प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल किया।
इधर, रीवा के सेवियर पब्लिक स्कूल की छात्रा अंजली शर्मा को 497 अंक मिले, वह प्रदेश में चौथे स्थान पर रहीं। मॉडल स्कूल रीवा के छात्र अनिमेष वर्मा को 496 अंक मिले, उन्होंने पांचवां स्थान पाया।
ऐसे देखें अपना रिजल्ट
रिजल्ट एमपी बोर्ड की वेबसाइट https://mpbse.mponline.gov.in पर देखा जा सकता है। Digilocker ऐप से भी रिजल्ट मिल सकता है। Google Play Store से MPBSE MOBILE App या MP Mobile App डाउनलोड कर सकते हैं। “Know Your Result” पर क्लिक करें और रोल नंबर, आवेदन क्रमांक डालें।
अब फेल होने पर मिलेगा दूसरा मौका
अगर कोई छात्र मुख्य परीक्षा में फेल होता है, तो वह जुलाई में दोबारा परीक्षा दे सकेगा। यह फैसला नई शिक्षा नीति (NEP 2020) के तहत लिया गया है। पहले एक से ज्यादा विषय में फेल होने पर पूरे साल इंतजार करना पड़ता था। अब ऐसा नहीं होगा। पहले केवल एक विषय में फेल होने पर ‘रुक जाना नहीं’ योजना से मौका मिलता था। अब कई विषयों में फेल छात्र भी दोबारा परीक्षा दे सकेंगे।