
मध्य प्रदेश बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा में पन्ना जिले के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया है। जिले में कक्षा 10वीं में 76.10 प्रतिशत और कक्षा 12वीं में 79.97 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं।
सीएम राइस विद्यालय पन्ना के छात्र रंजीत कुमार पटेल ने 12वीं कला संकाय में प्रदेश में चौथा स्थान हासिल किया है। इसी संकाय में चंचल विश्वकर्मा ने नौवां और प्रकाश कुशवाहा ने दसवां स्थान प्राप्त किया है। चंचल सीएम राइस मॉडल स्कूल अजयगढ़ की छात्रा हैं। प्रकाश कुशवाहा सीएम राइस मॉडल स्कूल पन्ना के छात्र हैं।
कक्षा 10वीं की मेरिट सूची में जिले के पांच छात्रों ने स्थान बनाया है। सरस्वती उच्चतर मध्य विद्यालय देवेंद्रनगर की कुमारी प्रिया पटेल ने सातवां स्थान प्राप्त किया है। रेनबो पब्लिक स्कूल पन्ना की ओशी जैन और सीएम राइस मॉडल स्कूल अजयगढ़ के महेंद्र यादव ने नौवां स्थान हासिल किया है। बीपी मेमोरियल स्कूल साहनगर के सौरभ कुशवाहा और सरस्वती ज्ञान मंदिर गुनौर के राज सिंह राजपूत ने दसवां स्थान प्राप्त किया है।